अभी चंद दिन पहले खबर आई थी कि बोर कराते हुए ज़मीन से लावा निकला, महाराष्ट्र, राजस्थान वगैरह इलाक़े तो पहले ही पानी की कमी से जूझ रहे हैं अब तो गुजरात जैसा ज़रख़ेज़ इलाक़ा भी पानी की किल्लत की मार झेल रहा है, हमारा इलाक़ा जहां कभी पानी की किल्लत नहीं हुई, वहां का आलम यह है कि पानी की नहर पर पुलिस पहरा लगाना पड़ रहा है, मैं जब राजस्थान गया तो सरहदी इलाकों में देखा कि बिल्कुल पीने लायक पानी नहीं होता है तो वह लोग कुंवा नुमा खड्डे खोद कर जो कुछ थोडी बहुत बारिश होती
The post पानी की एक एक बूंद को बचाना आज की जरूरत है appeared first on Fatawa Section.
from Fatawa Section