लाइट बिल में आनेवाले डिपोजीट के सूद का हुक्म
आज का सवाल नंबर १७८७
मेने लाइट बिल की कंपनी को ५०,००० डिपोजीट दी है, वह बिल पर हमें सूद के नाम से कुछ फीसद पैसा बाद-लेस्स कर देती है।
तो जो बिल जो कम किया वह डिस्काउन्ट समझेंगे या उतना पैसा सूद समझा जायेगा ?
जवाब
حامدا و مصلیا مسلما
आप ने जो पैसे बतोरे डिपोजीट दिए है कंपनी उस पैसे को बेंक में रखती है। उस से जो सूद-बयाज आता है उसी में से लेकर आप को बिल में बाद-लेस्स करते है।
लिहाज़ा सूद की उतनी रक़म को गरीब को सदक़ा कर दे, ताके आप को सूद से फ़ायदा उठाने का गुनाह न हो।
शामी बाबुररिबा से माखूज़
इस्लामी अक़ाइद
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
०७~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १७८७ लाइट बिल में आनेवाले डिपोजीट के सूद का हुक्म appeared first on Aaj Ka Sawal.