दज्जाल का हुलिया
आज का सवाल नंबर १७९७
दज्जाल कैसा होगा ?
उस की निशानियाँ कया है ?
जवाब
حامدا و مصلیا مسلما
मुस्लिम शरीफ में नवास बिन सामान की रवायत में है के
वह एक नौजवान होगा, जिस के बाल बहुत ज़यादा घुंगरियाले होगे, उस की एक आँख बिलकुल सपाट होगी, जिस में छोटा सुराख़-होल होगा उस से नज़र नहीं आएगा, और दूसरी दायीं-राइट आँख ऐसी बाहर उभरी हुई ऐबदार होगी जैसे बाज़ अंगूर के ख़ोशे में से एक अंगूर उभरा हुवा होता है उस से देखने का काम लेगा।
(हदीस के इस्लाही मज़ामीन जिल्द१५, सफा २५)
शकील बिन हनीफ़ टेलीविज़न और मोबाइल को दज्जाल केहता है, आप इस सहीह हदीस की रौशनी में उस की बे वक़ूफ़ी और धोका को साफ़ तौर पर मह्सूस कर सकते हो।
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
१७~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १७९७ दज्जाल का हुलिया appeared first on Aaj Ka Sawal.