क़ुरबानी किस पर वाजीब
आज का सवाल नंबर १७९९
क़ुर्बानी किस पर वाजिब है ? पूरी तफ्सील बताइये.
जवाब
حامدا و مصلیا و مسلما
हर वह शख्स जो मुस्लमान आक़िल बालिग़ मुक़ीम हो और उस के पास क़ुरबानी के दिनों १० ज़िल हिज्ज से १२ वी ज़िल्हिज्ज के गुरुबे आफताब तक ५२.५० सादे बावन तोला ६१२.३५ ग्राम चांदी की क़ीमत [आज १९ ज़ी क़दह १४४० हिजरी को इंडिया में निसाब २७००० रुपये.] का तिजारती और ज़रुरत से ज़ाईद माल सामान क़र्ज़े की अदायगी के बाद मव्जूद हो, तो उस पर क़ुरबानी वाजिब है.
नोट
१.क़ुरबानी के निसाब पर साल गुज़रना ज़रूरी नहीं.
२.क़ुरबानी वाजिब करने के निसाब में ३ जोड़ी से ज़ाइद कपड़ों को, २ जोड़ी से ज़ाइद जुटे चप्पल को, शोकेश और उस के ज़ीनत के तमाम सामान को, एक्सट्रा प्लाट वगैरह जो बेचने की और इस्तेमाल की चीज़ें नहीं उन की क़ीमत भी शुमार की जाएगी.
किताबुल मसाइल २/३०० से माखुज़
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
१९~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १७९९ क़ुरबानी किस पर वाजीब appeared first on Aaj Ka Sawal.