एक की तरफ से क़ुरबानी सब की तरफ से अदा नहीं होती
आज का सवाल नंबर १८०६
घर के एक आदमी की तरफ से क़ुरबानी करे, तो सब की तरफ से क़ुरबानी अदा हो जाएगी या नहीं ?
जवाब
حامدا و مصلیا و مسلما
जिस के ज़िम्मे क़ुरबानी वाजिब है वो अपनी तरफ से क़ुरबानी करे और ये समझना के एक बकरा क़ुरबानी कर देने से पूरे घर का वाजिब अदा हो जायेगा ये सहीह नहीं.
जिस जिस के ज़िम्मे क़ुरबानी वाजिब होगी उस को अपनी अलग क़ुरबानी करना ज़रूरी होगा.
फतावा महमूदिया बी फ़र्क़ १७/३१२
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
२६~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १८०६ एक की तरफ से क़ुरबानी सब की तरफ से अदा नहीं होती appeared first on Aaj Ka Sawal.