अल्लाह तआला के हुक़ूक़ व आदाब- हिस्सा २
आज का सवाल नंबर १७८८
दरबारे बारी तआला के क्या हुक़ूक़ वा आदाब है ?
जवाब
حامدا و مصلیا مسلما
कल से बक़ीया
७. अल्लाह तआला के साथ हुस्नेजन (अच्छा गुमान) रखना।
८. अल्लाह तआला से हया करना (यानि हर वह काम जो लोगों के सामने शर्म वा हया की वजह से नहीं किया जाता, उसे अल्लाह से शर्म करते हुवे बा तरीके अवला न करना-खास तौर पर न करना)
९. अल्लाह तआला का ज़िक्र बा कसरत करना।
१०. अल्लाह ततआला से मुलाक़ात की तमन्ना करना।
११. अल्लाह तआला और रसूल सल्लल्लाहु अलय्हि वसल्लम की मुहब्बत तमाम चीज़ों से ज़यादा होना।
१२. अपने मुआमलात में शरीअत ही के मुताबिक़ फैसले करना।
१३. दीन की आसानी का यक़ीन रखना।
सुननो आदाब सफा २०
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
०५~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १७८५ अल्लाह तआला के हुक़ूक़ व आदाब हिस्सा २ appeared first on Aaj Ka Sawal.