खस्सी और गाभन जानवर की क़ुरबानी
आज का सवाल नंबर १८०४
१. खस्सी जानवर की क़ुरबानी जाइज़ है ?
२. गाभन (हमल वाले) जानवर की क़ुरबानी जाइज़ है ?
जवाब
१. खस्सी जानवर की क़ुरबानी जाइज़, बल्के अफ़ज़ल आवर मस्नून है, क्यूँ के उस का गोष्ट ज़ियादा अच्छा होता है।
२. अगर विलादत का वक़्त क़रीब है तो मकरूह हे, वरना मकरूह नहीं।
किताबुल मसाइल २/२३९)
و الله اعلم بالصواب
मौलाना इब्राहीम अलयानी
तस्दीक़ मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
इस्लामी तारीख़
२४~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
The post १८०४ खस्सी और गाभन जानवर की क़ुरबानी appeared first on Aaj Ka Sawal.