१७९० हज़रत मेहदी रदि. का वतन और ज़ुहूर - Islamic Msg Official

Ads 720 x 90

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, July 13, 2019

१७९० हज़रत मेहदी रदि. का वतन और ज़ुहूर

हज़रत मेहदी रदि. का वतन और ज़ुहूर

आज का सवाल नंबर १७९०

हज़रत महदी रदिअल्लाहु अन्हु की विलादत कहाँ होगी ?
और कब और कहाँ ज़ाहिर होंगे ?
ओर कहाँ जायेंगे ?

जवाब
حامدا و مصلیا مسلما

आप की विलादत-पैदाइश मदीना मुनव्वराह में होगी।

हज़रत उम्मे सलमा रदिअल्लाहु अन्हा से रिवायात है के एक ख़लीफ़ा की मौत के वक़्त इख्तिलाफ होगा, तब मदीना वालों में से एक शख्स मक्का की तरफ भाग निकलेगा, लोग उन के पास आकर उन को इमामत के लिए निकालेंगे, हालां के वह इस को पसंद न करता होगा।

फिर लोग हजरे अस्वद और मक़ामे इब्राहीम के बिच में उन से बे`अत करेंगे।

अबू दाऊद २/५८९

आप बैतुल मुक़द्दस (शाम-जेरूसलेम) की तरफ दीन को सर बुलंद करने के लिए हिजरत फ़रमायेंगे ।

ज़ुहूरे महदी कब, कहाँ और किस तरह सफा १२२

و الله اعلم بالصواب

इस्लामी तारीख़
१०~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री

मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

The post १७९० हज़रत मेहदी रदि. का वतन और ज़ुहूर appeared first on Aaj Ka Sawal.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot