मेर्री क्रिसमस कहने का हुक्म
आज का सवाल नंबर १५८८
मेर्री क्रिसमस का माना बाज़ कहते है के “मुबारक हो खुदा को बेटा हुवा है” होता है, के तो क्या ऐसा कहने से काफिर या मुशरिक हो जायेगा ?
जवाब
حامدا و مصلیا و مسلما
मेर्री के माने ख़ुशी, क्रिष के माने मसीह-ईसा, मस् के माने जमा होना, पूरा माना हुवा ईसा की ख़ुशी में जमा होना, या’नी उनकी विलादत की ख़ुशी में जमा होना.
आप ने जो बताया वही उस का लफ़्ज़ी तर्जमा नहीं होता, लेकिन ऐसा कहने में उनका यही अक़ीदह और मक़सद छुपा होता है;
लिहाज़ा लफ़्ज़ी तर्जमा कुफ्र का न होने की वजह से कुफ्र से बचाने ने की ये तावील मव्जूद है, इसलिए इस का कहने वाला काफिर या मुशरिक तो न कहा जायेगा लेकिन कुफ्र के मा’ना पैदा होने का अंदेशा -खतरा होने की वजह से ऐसा कहने से बचना ज़रूरी है और मुशाबेहत-कॉपी होने की वजह से सख्त गुनेहगार होगा.
माखूज़ अज मालाबुड्ढामिनहु व ऑक्सफ़ोर्ड डिक्सनरी.
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
१७ रबी उल आखर १४४० हिजरी
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post मेर्री क्रिसमस कहने का हुक्म appeared first on Aaj Ka Sawal.