सर के बाल कटवाने का तरीका
आज का सवाल नंबर १९८९
सर के बाल कटवाने का क्या तरीक़ा है?
जवाब
حامدا و مصلیا و مسلما
सर के बाल कटाने में इस बात का लिहाज़ रखना ज़रुरी हे के सर के कुछ हिस्से के बाल कटाना और कुछ हिस्से के बाक़ी रखना हराम हे,
जैसे सिर्फ सामने के बाल कटाना और बाकि छोड़ देना, ये हराम हे,
मगरिबी तेहज़ीब (वेस्टर्न सिविलाइज़ेशन) की जाल मे फसने वालो में मुख़्तलिफ़ क़िस्म के बालो (हेयर स्टाइल्स) का रिवाज हे,
जिनमे स्क्रू कट, बज कट, अंडर कट, वगेरा शामिल हे, तो याद रखे के ये सब तरीके हराम और अल्लाह की नराज़गी का सबब हे,
बाल कटाने का दुरुस्त तरीक़ा ये हे के हर तरफ से बराबर बाल कटाये जाये, छोटे बड़े न हो, या फिर पूरा हलक़ (मुंडवाना) कराया जाये,
औरतों को बाल कटाना बिलकुल ही जाइज़ नहीं, अगरचे शोहर हुक्म करे तब भि दुरूस्त नहीं है, कोई बीमारी पैदा हो जाये जिसकी वजहसे कटवाना ज़रूरी हो जाये तो कटाने में कोई हरज नहीं
قطعت شعر راسھا اثمت و لعنت ، زاد فی البزازیة : و ان کان باذن الزوج ؛ لانہ لا طاعۃ لمخلوق فی معصیۃ الخالق… الخ (رد المحتار ، 6/407 ، باب الحظر و الاباحۃ)
نیز دیکھیں (البحر الرائق ، کتاب الکراھیۃ 8/375)
و الله اعلم بالصواب
मुफ़्ती बन्दे इलाही कुरैशी
खादिम-ए-क़ुरान मदरसा मदीनतुल इल्म, गणदेवी.
https://ift.tt/2S1AX0D
तस्दीक़ मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post सर के बाल कटवाने का तरीका appeared first on Aaj Ka Sawal.

