फ़्लेट के ऊपर निचे से इमाम की इक़्तिदा - Islamic Msg Official

Ads 720 x 90

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, April 22, 2020

फ़्लेट के ऊपर निचे से इमाम की इक़्तिदा

फ़्लेट के ऊपर निचे से इमाम की इक़्तिदा

आज का सवाल २०७६

हमारे अपार्टमेंट में एक फ्लैट में पूरे कुरान की तरावीह होने वाली है, हमारा फ्लैट उस के ऊपर है, और भाई का फ्लैट उस फ्लैट के निचे है।
तो बिच वाले फ्लैट की इक़्तिदा उस के ऊपर निचे के फ्लैट से सहीह है या नहीं ?

जवाब

حامدا و مصلیا مسلما

पूछी हुई सुरत में बेहतर ये है के अपनी अपनी अलग अलग जमात बनाए, और अलम तरा से तरावीह पढ़ ले।
फ़िर भी अगर दूसरे फ्लेट में कोई हाफ़िज़ ना हो और पूरा कुरआन सुनने का शौक और जज़्बा हो तो मौजूदा क़ानून के दायरे में रह कर भीड़ ना जमा करते हुवे बीच वाले फ्लेट की इकतेदा उसके उपर और नीचे के फ्लेट से भी सहीह है,
बीच वाले फ्लैट की इक़्तिदा उस के ऊपर और निचे के फ्लैट से भी सहीह है।
बाशर्तें के इमाम की तमाम हालत का पता माइक के ज़रिये अच्छी तरह चलता रहे।
जहां बिजली जाती हो वहां इन्वेटर लगाने का भी एहितेमाम किया जाए।

नोट :

बेहतर ये है के इमाम बीच के फ्लेट के बजाए नीचे के फ्लेट में खड़े रहे, ताके तरतीब सही हो, और ये बात ज़रूरी है के दूसरे फ्लेट में भी इमाम के आगे कोई खड़ा न हो, वरना उसकी नमाज़ सही नहीं होगी।

तहतावी अलल मराकिल फ़लाह सफा १६० से माखूज)

ذکرہ شمس الائمة فیمن صلی علی سطح بیتہ المتصل بالمسجد او فی منزلہ بجنب المسجد وبینہ وبین المسجد حائط مقتدیا بامام فی المسجد وہو یسمع التکبیر من الامام او من المکبر تجوز صلاتہ کذا فی التجنیس والمزید ویصح اقتداء الواقف علی السطح بمن ہو فی البیت ولایخفی علیہ حالہ،،۔
(حاشیة الطحطاوی علی مراقی الفلاح:ص : ۱٦۰ مطبع خالد بن ولید دمشق)

फतावा महमुदिया दाभेल ६/५२८

१।तस्दीक़: हज़रत मुफ्ती अब्बास साहब बिस्मिल्लाह, दा। ब। शयखुल हदीस व सदर मुफ्ती डाभेल

२।तस्दीक़: हज़रत मुफ्ती अब्दुल कय्यूम राजकोटी साहब दा। ब। मुइन मुफ्ती दारुल इफ्ता डाभे

३।तस्दीक़: हज़रत मुफ्ती ताहिर साहब बाकसवाला दा। ब।उस्ताज़े हदीस व इफ्ता मद्रसह सूफी बाग सूरत

४।तस्दीक़ हज़रत मुफ्ती उबेद मनियार द।ब। दारुल इफ्ता वल इर्शाद लुहारपुर सूरत

हिजरी तारीख़ : २८ शाबानउलमुअज़्ज़म १४४१ हिजरी

मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा व सेक्रेटरी जमीयते उलमा सूरत शहर, गुजरात, इंडिया

The post फ़्लेट के ऊपर निचे से इमाम की इक़्तिदा appeared first on Aaj Ka Sawal.



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot