१७९१ हज़रत महदी रदिअल्लाहु की शक्लों सूरत - Islamic Msg Official

Ads 720 x 90

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

الثلاثاء، 16 يوليو 2019

१७९१ हज़रत महदी रदिअल्लाहु की शक्लों सूरत

हज़रत महदी रदिअल्लाहु की शक्लों सूरत

आज का सवाल नंबर १७९१

हज़रते महदी रदिअल्लाहु अन्हु की शक्लो सुरत कैसी होगी ?
वो ज़माना कैसा होगा ?

जवाब
حامدا و مصلیا مسلما

हदी’स में है के महदी का रंग सांवला होगा और दुब्ला पतला लम्बा बदन होगा।
मुन्तख़ब कंज़ुल उम्माल मुसनदे अहमद के हाशिये पर ६/३४

दूसरी हदीस में है के महदी मेरी अवलाद में से है जो चौडी पेशानी और पतली नाक वाले होंगे।
अबू दाऊद २/५८८

दूसरी हदीस में है के वह ज़मीन को ईसी तरह अदलो इन्साफ से भर देंगे जिस तरह वह जुल्मो सितम से भरी हुई थी, वह (इतने) साल ज़िन्दा रहेंगे, (ये फरमान के बाद)आप सल्लल्लाहु अलय्हि वसल्लम ने (पांचो उंगलिया फेलाते हुवे) बाएं हाथ को खोल दिया और दायें हाथ की दो उंगलिया (शहादत की ऊँगली और अंगूठे) को खोल दिया और बाकी तिन उंगलिया बांध रखी (गोया कुल सात उंगलिया खोल दी)
यानी सात साल हुकूमत करेंगे।

(मुसतदरक हाकीम ४/६०० नंबर ८६७०)
ज़हूरे महदी कब, कहाँ, किस तरह ? सफा १२५

و الله اعلم بالصواب

इस्लामी तारीख़
११~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री

मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.

The post १७९१ हज़रत महदी रदिअल्लाहु की शक्लों सूरत appeared first on Aaj Ka Sawal.



ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق

Post Top Ad

Your Ad Spot