हज़रत महदी रदि. के ज़ुहूर का वक़्त
आज का सवाल नंबर १७९२
हज़रत महदी रदि. कीस वक़्त ज़ाहिर होंगे ?
जवाब
حامدا و مصلیا مسلما
हज़रत महदी रदि. के ज़ाहिर होने का साल, महीना, दीन और वक़्त की तायीन (मालूमात) हदीसों में नहीं दी गई है।
लेकिन उन की तशरीफ़ आवरी और उस के बाद उम्मते मुस्लिमा की तरक़्क़ी, इज़्ज़त और सरबुलन्दी की यक़ीनी खबर दी गई है।
और उस वक़्त उम्मत के हालात की खबर हदीस में दी गई है, जिस से अंदाज़ा हो सकता है के अब हज़रत महदी के ज़ाहिर होने का ज़माना क़रीब है।
वो हालात क्या है वो कल के मेसेज में लिखा जाएगा इन शा अल्लाह
ज़हूरे महदी कब, कहाँ, किस तरह ? सफा ११०
و الله اعلم بالصواب
इस्लामी तारीख़
१२~ज़िलक़दह~१४४०~हिज़री
मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन.
उस्ताज़े दारुल उलूम रामपुरा, सूरत, गुजरात, इंडिया.
The post १७९२ हज़रत महदी रदि. के ज़ुहूर का वक़्त appeared first on Aaj Ka Sawal.