दोस्ती के बारे में हुज़ूर ﷺ की हिदायतें! रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया: “आदमी अपने दोस्त के दीन पर होता है , लिहाजा हर आदमी को देखना चाहिए कि वह किसे अपना दोस्त बना रहा है। -(तिर्मीजी:2378, अबू दाऊद:4833, अहमद:8398) नबी ए करीम ﷺ ने फरमाया: अच्छे और बुरे दोस्त की मिसाल मुश्क वाले और भट्टी धौंकने वाले की सी है, लिहाजा मुश्क(कस्तूरी) वाला उसमें से या तुम्हें कुछ तोहफे के तौर पर देगा, या तुम उससे खरीद सकोगे या (कम से कम) तुम उसकी उम्दा खुशबू से तो फायदा उठा ही सकोगे. और भट्टी धौंकने वाला या तुम्हारे कपड़े भट्टी
The post दोस्ती के बारे में हुज़ूर ﷺ की हिदायतें ! appeared first on Fatawa Section.