❉⊱⊰❉
✺•⊰❉⊱ बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम ⊰❉⊱•✺
एक मिनट का मदरसा
☆ ☆
❥ तर्जुमा-ए-नमाज अल-मुस्तकी-म का तर्जुमा सीधा इह्दिनस्सिरातल मुसतक़ी-म का तर्जुमा हुआ बतला दीजिए हम को सीधा रास्ता
❥ एक सुन्नत कल नमाज़ में क़िरात की ये सुन्नत बयान हुई रूकू में कम से कम तीन बार सुब्हा-न-रब्बियल अ़ज़ीम पढ़ना रूकू स् उठने में इमाम को समिअ़ल्लाहुलिमन हमिदा और मुक़्तदी को रब्बना लकल हम्द और मुन्फ़रिद (अकेले) को दोनों कहना और आज का सबक़ सुन्नत तीन सज्दे की तक्बीर कहना
❥ एक कबीरा गुनाह बडे़ बडे़ गुनाह जिन पर सख़्त अ़ज़ाब की वअ़ीदें उनमें से एक बड़ा गुनाह है मर्दों को औरतों का लिबास पहनना
❥ गुनाह के नुक्सानात गुनाह करने से अल्लाह तआ़ला की रहमात से ना-उम्मीदी हो जाती है इस वजह से तौबा नहीं करता और बे-तौबा मर जाता है किसी शख़्स को कलिमे की तल्क़ीन की गई तो कहा इस कलिमे से क्या होगा मैंने तो कभी नमाज़ ही नहीं पढ़ी और मर गया अल्लाह पनाह में रखे
❥ ताअत व इबादत के फायदे ईमान और अ़मले स़ालेह की बरकत से अल्लाह ऐसे लोगों का हामी व मददगार होता है
भाग 028 कल पोस्ट होगा इन्शा अल्लाह
https://bit.ly/IslamicMsgOfficial
❉⊱⊰❉❉⊱⊰❉❉⊱⊰❉❉⊱⊰❉
Post Top Ad
Your Ad Spot
السبت، 8 أغسطس 2020
𝐈𝐬𝐥𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐌𝐬𝐠 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥's Post
Tags
# Islamic Msg Official
Islamic Msg Official
Tags:
Islamic Msg Official
الاشتراك في:
تعليقات الرسالة (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot