न्हु आप सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की ऊंटनी की मुहार पकड़े हुए थे, इन चक्करों के दौरान आप सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने हाथ मुबारक से हजरे अस्वद का इस्तेलाम किया यानी बौसा देने का इशारा किया ।
★_ उस वक्त काबा में 360 बुत थे अरब के हर कबीले का बुत अलग अलग था ,हुजूर सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम के हाथ में उस वक्त एक लकड़ी थी जिससे हर बुत को हिलाते चले गए बुत मुंह के बल गिरते चले गए उस वक्त आप सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम सूरह बनी इसराइल की आयत नंबर 81 तिलावत फरमा रहे थे उसका तर्जुमा यह है :-
"_हक़ आया और बातिल गुज़र गया और वाकई बातिल चीज़ तो आनी जानी है _,"
★_ के दौरान हुजूर अकरम सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम हुब्ल बुत के पास पहुंचे , क़ुरेश को इस बुत पर बहुत फख्र था वह उसकी इबादत बहुत फख्र से किया करते थे यह क़ुरेश के सबसे बड़े बुतों में से एक था, आप सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने वह लकड़ी उसकी आंखों पर मारी फिर आप सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के हुक्म से बुत को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया । उस वक्त हजरत जुबेर बिन अवाम रजियल्लाहु अन्हु ने हजरत अबू सुफियान रजियल्लाहु अन्हु से कहा - ऐ अबु सुफियान ! हुब्ल तोड़ दिया गया तुम उस पर फख्र किया करते थे _,"
वह सुनकर हजरत अबू सुफियान रजियल्लाहु अन्हु बोले :- अब उन बातों का क्या फायदा _,"
फिर हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मुका़मे इब्राहीम पर पहुंचे उस वक्त वह मुका़म खाना काबा से मिला हुआ था उसके बाद हुजूर अकरम सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने हजरत अली रज़ियल्लाहु अन्हु से फरमाया :- मेरे कंधों पर खड़े होकर काबा की छत पर चढ़ जाओ छत पर बनी खज़ा का जो बुत है इसको चौट मारो_,"
हजरत अली रज़ियल्लाहु अन्हु ने हुक्म की तामील की और छत पर चढ़कर बुत को ज़र्ब लगाई..यह अपनी सलाखों से नसब किया गया था आखिर उखड़ गया.. हजरत अली रज़ियल्लाहु अन्हु ने उसको उठाकर नीचे फेंक दिया ।
★_ अब हुजूर अकरम सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम ने फरमाया :- बिलाल ! उस्मान बिन तलहा से काबे की चाबियां ले आओ _,"
*_ सीरतुन नबी ﷺ _ क़दम बा क़दम (मुसन्निफ- अब्दुल्लाह फारानी)- जिल्द-२ सफा- 247,*
╨─────────────────────❥
*ʀєαd, ғσʟʟσɯ αɳd ғσʀɯαʀd ,*
╨─────────────────────❥
_ *𝐈𝐬𝐥𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐌𝐬𝐠 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥*
http://IslamicMsgOfficial.blogspot.com
╚═════════════┅┄ ✭✭
⚀
By: via 𝐈𝐬𝐥𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐌𝐬𝐠 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥
Post Top Ad
Your Ad Spot
الأحد، 24 مايو 2020
𝐈𝐬𝐥𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐌𝐬𝐠 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥's Post
الاشتراك في:
تعليقات الرسالة (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot